[चंडीगढ़,हरियाणा]खट्टर सरकार ने मिलावट रोधी शाखा के दागी आईएएस संदीप गर्ग को निलंबित किया
खट्टर सरकार ने हरियाणा के दागी आईएएस अधिकारी संदीप गर्ग निलंबित किया
दिल्ली की एक सीबीआई अदालत द्वारा 23 अप्रैल को आय से 3.36 करोड़ रूपये की अधिक संपत्ति रखने के मामले में दोषी ठहराये गये हरियाणा कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी को हरियाणा सरकार ने निलंबित कर दिया।गर्ग के घर से बांड्स+शेयर्स के अलावा चार मकानों के कागजात भी मिले हैं
संदीप गर्ग का निलंबन 23 अप्रैल, 2016 से प्रभावी है।
साकेत की विशेष सीबीआई अदालत ने मिलावट रोधी शाखा के तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक गर्ग के अलावा उनके पिता स्वामी शरण गर्ग, भाई राजीव गर्ग और दो दोस्तों को दोषी ठहराया था।