Ad

टिकैत की भावुकता काम आई,आप+रालोद+सपा+एसऐडी खुल कर समर्थन में आये

(लखनऊ,चंडीगढ़,दिल्ली)राकेश टिकैत की भावुकता काम आई,आप+रालोद+सपा और एसऐडी खुल कर समर्थन में आये ।मुजफ्फरनगर में महापंचायत में भी हजारों की संख्या में उपस्थिति दर्ज हुई
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत से टेलीफोन पर बात की।
यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘अभी राकेश टिकैत जी से बात करके उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। भाजपा सरकार ने किसान नेताओं को जिस तरह आरोपित और प्रताड़ित किया है, उसे पूरा देश देख रहा है। आज तो भाजपा के समर्थक भी शर्म से सिर झुकाए और मुंह छिपाए फिर रहे हैं। आज देश की भावना और सहानुभूति किसानों के साथ है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘अभी भाजपाई उत्पातियों ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन पर पथराव किया है। सारा देश देख रहा है कि भाजपा कुछ पूँजीपतियों के लिए कैसे देश के भोले किसानों पर अत्याचार कर रही है। भाजपा की साज़िश और बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग किसानों पर की जाने वाली निर्दयता घोर निंदनीय है।’’
गौरतलब है कि किसान नेता राकेश टिकैत कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं यहां बिजली पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं।बीते दिन उन्होंने स्टेज से भावुक होकर समर्थन की अपील की थी इसके फलस्वरूप दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के उपमुख्यमंत्री मनीष सिशोदिया+राघव चड्डा+सत्येंद्र जैन पानी का टैंकर ले कर पहुंच गए।रालोद के टॉप ब्रास अजित सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी ने समर्थन दर्ज कराया।शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सांसद सुखबीर सिंह बादल ने प्रेस कांफ्रेंस करके बिजली पानी काटे जाने की निंदा की है।इससे पूर्व संसद के बजट सत्र में 20 दलों ने राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार किया।