#दिल्लीपुलिस प्रशंसक
ओए झल्लेया !हमारी दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टरमार्च की आड़ में आतंक फैलाने वाले उपद्रवियों पर 25 एफ आई आर दर्ज करके तुरन्त कार्यवाही शुरू भी कर ली है ।ओए राष्टीय अस्मिता से खिलवाड़ करने वाला कोई उपद्रवी अब बचेगा नही
#झल्ला
भापाजी!कभी बिना आई एफआर के भी कानून व्यवस्था बना ली जाती थी लेकिन आपकी वर्तमान
दिल्लीपुलिस ने यह फिर से स्थापित कर दिया कि नालायक का बस्ता भारी ही होता है क्योंकि 394 पुलिस वाले घायल हुए+करोड़ों ₹ की सम्पत्ति स्वाह हुई +राष्ट्र केअमूल्य सम्मान को चोट पहुंचाई गई +बहुमूल्य लाल किले को दागदार किया गया ।इस पर हुआ ये कि 25 एफ आई आर में 37 किसान नेताओं के नाम और गिरफ्तारी केवल 19 की ही हुई
वैसे #संयुक्तकिसानमोर्चे ने भी अपने बस्ते को हल्का करना शुरू भी कर दिया है