[चंडीगढ़] डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को अपनी बीमार माता से मिलने को पैरोल नहीं
रोहतक जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पैरोल याचिका शुक्रवार को खारिज हो गई। सिंह अपनी दो शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं।
डेरा प्रमुख ने अपनी बीमार मां से मिलने के लिए यह आवेदन किया था।
सुनारिया जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने सिरसा उपायुक्त की एक रिपोर्ट के आधार पर आवेदन को अमान्य करार दिया।
डेरा प्रमुख की 83 वर्षीय मां नसीब कौर बीमार बताई गई हैं |