Ad

दिल्ली सरकार की बिजली ,पानी नीति के विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या ५ लाख से ऊपर हुई

दिल्ली सरकार की बिजली ,पानी नीति के विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या ५ लाख से ऊपर हुई

दिल्ली सरकार की बिजली ,पानी नीति के विरोध में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या ५ लाख से ऊपर हुई

दिल्ली में बिजली पानी के बिलों का भुगतान करने से इंकार करने वालों की संख्या पञ्च लाख क्रास कर गई है|यह संख्या आन्दोलन के आठवें दिन की शुरुआत के हैं | उपवास के सातवें दिन असहयोगियों की संख्या में १३६२३४ की बढोत्तरी बताई गई है|इससे आन्दोलनके समर्थकों की संख्या ५११२७४ पर जा पहुंची है|यह आंकड़ा अपने आप में उत्साहवर्धक है इसके साथ ही अन्ना बाबू राव हजारे की विजिट से आन्दोलन कारियों के उत्साह में दोगुनी व्रद्धि हुई है|
आम आदमी पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार आन्दोलन के सातवें दिन में ही नार्थ वेस्ट और ईस्ट दिल्ली के पीड़ित उपभोक्ताओं ने भरपूर समर्थन दिया है|यहाँ दिल्ली की मुख्य मंत्री की बिजली पानी नीति के विरुद्ध २५००० प्रोटेस्ट साईन की गई है|साउथ &वेस्ट दिल्ली से २०००० प्रोटेस्ट साईन की गई है|
बीती रात अन्ना बाबू राव हजारे ने सुन्दर नगरी में समर्थकों को संबोधित भी किया|अन्ना ने कहा के बेशक अन्ना और अरविन्द के रास्ते अलग अलग हो गए हैं मगर दोनों का लक्ष्य एक ही है| अन्ना ने अरविन्द के आन्दोलन का समर्थन करते हुए कहा के अरविन्द केजरीवाल गरीबों की लड़ाई लड़ रहा है|आम आदमी बिजली पानी के हज़ारों रुपयों के बिल कहाँ से भरेगा| इसीलिए अरविन्द अपने लिए नहीं बल्कि गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहा है|जब भी देश हित में जरुरत होगी वोह[अन्ना] साथ आएंगे और सहयोग करेंगे|