Ad

दिवाली के दीवानों की दीवानगी से दिल्ली में छाई धुंध की परत

[नयी दिल्ली] दिवाली के दीवानों की दीवानगी से दिल्ली में छाई धुंध की परत
दिवाली के दीवानों की दीवानगी से दिवाली के अगले ही दिन दिल्ली में छाई धुंध की परत
राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली के अगले दिन धुंध की परत छाई रही जिस कारण दृश्यता की स्थिति काफी खराब रही।दिवाली के दिन फायर ऑफिस के अनुसार आग लगने की छोटी बढ़ी १३३ घटनाएं रिपोर्ट की गई |
मौसम अधिकारियों के अनुसार सफदरजंग वेधशाला ने दृश्यता सीमा 200 मीटर दर्ज की है ।
कोहरे और धूएं के मिश्रण से मौसम में छाई धुंध के लिए कल रात दीवाली के मौके पर लगातार जलाए गए पटाखों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।