Ad

दीवालेपन से जूझ रही किस्तान सरकार चली इमरजेंसी की राह

(इस्लामाबाद)दीवालेपन से जूझ रही किस्तान सरकार चली इमरजेंसी की राह पाकिस्तान सरकार ने एक विधेयक तैयार किया है जिसमें आपराधिक कानून में बदलाव का प्रस्ताव
 है और कहा गया है कि जो कोई भी देश की
 शक्तिशाली सेना और न्यायपालिका का किसी भी माध्यम से उपहास करेगा या उसे बदनाम करेगा उसे पांच साल की जेल की सजा या  एक लाख
 रुपये तक का जुर्माना या दोनों। उधर विपक्षी इमरान खान ने अपने समर्थकों को जेल भरो तहरीक के लिए आह्वान किया हुआ है