पाकिस्तान में आज एक कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए, जबकि 10 घायल हो गए, जिनमें महिला तथा बच्चे भी है।
विस्फोट पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी क्वेटा शहर में हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट दोपहर में हुआ। विस्फोटकों से भरी कार फैजाबाद आवासीय कॉलोनी में खड़ी थी। इसे रिमोर्ट कंट्रोल से विस्फोट कर उड़ाया गया। विस्फोट के बाद एक मकान गिर गया, जबकि दो अन्य क्षतिग्रस्त हो गए।
कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहतकर्मी मलबे को अच्छी तरह से देख रहे है कि कहीं वहां कोई व्यक्ति तो नहीं फंसा। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
I always was concerned in this topic and stock still am, regards for posting.
I simply want to mention I am just new to blogging and seriously loved this web site. Very likely I’m want to bookmark your blog post . You amazingly have incredible articles and reviews. Thanks for sharing with us your website.