उत्तर प्रदेश में सत्ता रूड़ समाज वादी पार्टी के मंत्री और कुछ नेता शनिवार को सर्किट हाउस में इकट्ठा हुए| आये तो थे लोक सभा के लिए उम्मीदवार तलाशने मगर ज़रा सा समय मिलते ही अनक्वालिफाईड और अपंजीकृत प्रेक्टिस सेल के प्रभारी डाक्टर वी के गुप्ता को बुलवा लिया| थोड़ी देर में खबर आई की समाजवादी युवजन सभा के एक नेता ने डाक्टर को थप्पड़ मार दिया|
पिछले दिनों में डाक्टर गुप्ता द्वारा झोला छाप चिकित्सकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था दोषी चिकित्सकों में कुछ सपा नेता के करीबी बताये जा रहे हैं\ लिहाजा केस को रफा दफा करने को दबाब बनाया गया|डाक्टर के इंकार किये जाने पर नेता का थप्पड़ डाक्टर के गाल पर चल गया|अब मंत्री और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में चले इस थप्पड़ की गूँज हाई कमान तक पहुँच गई है अब देखना है की युवा चीफ मिनिस्टर अपने युवा प्रतिनिधिओं के विरुद्ध कोई कार्यवाही करते हैं या दागी विधायक विजय मिश्रा के केस में निर्दोष सी ओ के स्थांतर किये जाने की