झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ
भाजपाई चीयर लीडर
ओये झल्लेया ये तो कमाल ही होगया यारा हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने न्यूयॉर्क में कौंसिल ओन फॉरेन रिलेशंस में विदेश नीति में १९ -२० नहीं बल्कि २१ बन कर दिखा दिया ओये उन्होंने साफ़ साफ़ कह दिया है कि मानवता के दुश्मन आतंकवाद को बाहर के मुल्कों द्वारा बुद्धा+गांधी के सोणे भारत में भेजा जा रहा है |
झल्ला
ओ मेरे सेठ जी आप जी के मंजीत भाई दामोदर दास मोदी ने एक तीर से तीन शिकार किये हैं |मोदी जी ने फ़रमाया है कि अातंकवाद भारत की पैदाईश नहीं है यह आतंकवाद बाहर से भेजा जा रहा है|इस एक जुमले से पहले तो [१]उन्होंने सीधे सीधे पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों की तरफ ऊँगली उठाई है+[२] आतंकवादी संगठन अल कायदा के मौजूदा प्रमुख अल जवाहरी को जवाब देते हुए कह दिया है कि भारत में आतंकवाद की शाखा खोलना असम्भव हैं क्योंकि यहाँ का मुसलमान आतंकवाद का समर्थक कतई नही है+[३]आतंकवादी संगठनों के प्रति बड़ों के रवैये पर भी सवालिया निशान लगा है |