[नयी दिल्ली] यूंपीऐ के दागी मंत्री दसारी नारायण राव ने कोल् स्कैम का ठीकरा पूर्व पी एम पर फोड़ते हुए कहा कि सारे निर्णय डॉ मन मोहन सिंह ने ही किये थे |
पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव ने आज कहा कि कोयला ब्लाकों के आबंटन के बारे में सभी निर्णय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किये जो उस समय कोयला मंत्रालय भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। राव झारखंड के अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लाक के आबंटन में कथित घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी हैं।
राजधानी में पटियाला हाउस अदालत के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में राव ने कहा, ‘‘मैं केवल राज्यमंत्री था। कोयला ब्लाक आबंटन की सभी शक्तियां तत्कालीन कोयला मंत्री के पास थीं और उस समय कोयला मंत्री मनमोहन सिंह थे। सभी निर्णय प्रधानमंत्री सिंह ने किये।’’ राव और उद्योगपति कांग्रेस नेता नवीन जिंदल एवं अन्य के साथ विशेष अदालत में पेश हुए थे।
यह मामला जिंदल समूह की कंपनियों जिंदल स्टील एंड पावर लि. :जेएसपीएल: तथा गगन स्पांज आयरन प्राइवेट लि. :जीएसआईपीएल: को अमरकोंडा मुरगादंगल कोयला ब्लाक के आबंटन में कथित अनियमितता से जुड़ा है।
राव के अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, जिंदल रीयल्टी प्राइवेट लि. के निदेशक राजीव जैन, गगन स्पांज आयरन प्राइवेट लि. :जीएसआईपीएल: के निदेशक गिरीश कुमार सुनेजा समेत 14 को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।