Ad

योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए कासगंज के अपराधियों को चुनौती दी

[लखनऊ,यूपी]योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए कासगंज के अपराधियों को चुनौती दी | सी एम् ने कहा के कासगंज में हिंसा भड़काने वालों को बक्शा नहीं जाएगा | शुक्रवार को भड़काई हिंसा के पश्चात आज मुख्य मंत्री महंत आदित्य नाथ योगी ने अपनी चुप्पी तोड़ी |मोटर साइकिल रैली पर पथराव किये जाने से यह बवाल हुआ है| इस हिंसा में चन्दन नामक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं |२ बसों को आग के हवाले किया गया और ३ दुकानों में आग लगाईं गई |मीडिया के समक्ष बोलते हुए योगी ने हिंसा के अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा के दोषियों को किसी भी हाल में बच कर निकलने नहीं दिया जाएगा |उन्हें ढूंढ कर कडा दंड दिया जाएगा |
गवर्नर राम नाइक ने कासगंज की हिंसा को उत्तर प्रदेश के माथे पर कलंक बताया है |
मालूम हो के सरकार ने ११८ लोगों को हिरासत में लेने का दावा किया है