Ad

राहुल गांधी को सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई

राहुल गांधी को

सूरत की अदालत ने  2 साल जेल की सजा सुनाई, इस्से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की संसद सदस्यता भी जा सकती है

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा मे  सभी मोदी  चोर हैकह डाला था,

कांग्रेस द्वारा कहा जा रहा है कि
राहुल गांधी को सच्चाई के लिए आवाज उठाने के लिए “दंडित” किया जा रहा है। इनडायरेक्टली अदालत के फैंसले के पीछे  केंद्र सरकार का हाथ बताने का प्रयास शुरू हो गया है

यह अदालत की भी अवमानना ​​है,

अब फैंसले के  खिलाफ अपील की जाएगीी

मालूम हो कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा में सभी मोदी को चोर कह डाला

यह पीएम का भी सरनेम है
क्या सभी मोदी-चोर कहने में कोई सच्चाई छिपी है?