Ad

विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना अभी जारी है

विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना अभी जारी है

विभिन्न मांगों को लेकर किसानो का अनिश्चित कालीन धरना अभी जारी है

[मेरठ]किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से शुरू किया गया धरना दूसरे दिन भी जारी है २७ फरवरी । धरने के दौरान मंच से मेजर डा. हिमांशु ने कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश को लागू कराने में कोताही बरत रही है। उन्होंने राजनीतिक दलों और सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप जड़ा। 15 दिन के बाद गन्ना भुगतान देने पर मिलों को मय ब्याज भुगतान करने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं, लेकिन सरकार की मिलीभगत से मिल मालिक न समय से भुगतान कर रहे हैं और न ही किसानों के पैसों का ब्याज दे रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार बीएम सिंह ने स्थानीय प्रशासन से कहा कि जब तक मांगें पूरी नही होंगी धरना अनवरत जारी रहेगा। इसके लिए चाहे कई साल लग जाएं, लेकिन किसान अब मांग पूरी होने के बाद ही यहां से उठेंगे। वहीं डेढ़ साल बाद जागे प्रदेश के गन्ना आयुक्त किसानों के बीच आने के बजाय वार्ता को लखनऊ बुला रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया कि किसान अपना हक लेकर ही धरना खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अगर मेरठ मंडल की सरकारी चीनी मिलों से ही पेमेंट शुरू करा दे तो बातचीत अर्थपूर्ण होगी। वहीं विकास बालियान ने कहा कि सरकार 55 लाख गन्ना किसानों को छोड़कर 55 चीनी मिल मालिकों के साथ है। जितेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र चौधरी व रामवीर सिंह ने भी विचार रखे। धरनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है|
इसके इतर हापुड़ में भी किसानों ने गन्ने में आग लगाकर अपना विरोध प्रकट किया।