[नोएडा,यूपी]) शराब अरुणाचल प्रदेश की,.कार सिटी होंडा ,हापुड़ का तस्कर,नॉएडा में गिरफ्तार
नोएडा में थाना दादरी पुलिस ने सोमवार को लोहारली गांव के पास से एक शराब तस्कर को 45 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया
कार चला रहे वाजिद पुत्र मलुवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया के वोह जनपद हापुड़ का रहने वाला है।
आरोपी काफी दिनों से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त बताया गया है
रविवार को मदर डेयरी दूध की गाड़ी में भी तस्करी की शराब ले जाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया था।