Ad

शस्त्र लाइसेंस के लिए सात वर्षों की लड़ाई

(मेरठ)#रोहितमलिक  ने 7 साल की लड़ाई के पश्चात अब #हाईकोर्ट से #शस्त्रलाइसेंस  के लिए मुकद्दमा जीत लिया, अपराधी प्रवृत्ति,दौलतमंद या नेता या सभी के गठबंधन को तो लाइसेंस के लिए सभी नियमों की औपचारिकता ही है कि जाती हैं लेकिन एक सामान्य नागरिक को अपनी सुरक्षा के लिए अदालतो के चक्कर लगाने को मज बूर किया जाता है

मालूम हो कि पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के उपरांत भी कलेक्ट्रेट में फाइल दबा दी गई, अब इलाहाबाद उच्च अदालत द्वारा

 लताड़ भी लगाते हुए तीन माह में लाइसेंस प्रक्रिया पूरी करने के आदेश जारी कर दिए हैं,श्री मलिक एक सामान्य व्यापारी है और निजी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस की मांग करते आ रहे हैं