Ad

सुशील कुमार शिंदे ने दंगों को कंट्रोल करने के लिए ट्रैनिंग और तकनीक के लिए विदेशी ज्ञान जरूरी बताया

[मेरठ] केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज बाल बाल बचे उनको मेरठ ला रहा एयर फाॅर्स का हेलीकाप्टर [एमआई-17 ]आज यहां हैलीपैड की गीली जमीन पर उतर गया जिसके कारण पिछला पहिया कीचड़ में फंस गया| और चापर एक तरफ झुक गया |शिंदे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया इस घटना में मंत्री शिंदे को किसी तरह की चोट नहीं आई।वोह रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 108वीं बटालियन के कार्यक्रम के एक समारोह में शामिल होने आए थे |समरोह में गृह मंत्री ने दंगा नियंत्रण की तकनीक और ट्रैनिंग के लिए विदेशी ज्ञान की आवश्यकता पर बल दिया |
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे ने दंगा नियंत्रण अकादमी का उद्घाटन किया और पौधा भी रोंपा|
इसके पश्चात शिंदे सीधे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। शिंदे यहां देश की पहली दंगा नियंत्रण अकादमी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस अकादमी में मुजफ्फरनगर के दंगे को फोकस करते हुए 23 दंगों को पाठ्यक्रम में रखा गया है और इनसे निपटने का कार्यक्रम तैयार किया गया है।आर ऐ ऍफ़ के रमेश+दिलीप +कंचन+एस एस सिंधु+मालिनी अग्रवाल+डी आई जी के.सत्यनारायण+ भाजपा सांसद राजेंदर अग्रवाल+कांग्रेसी नेता युसूफ कुरेशी+राजेंदर शर्मा+आदि उपस्थित थे|