Ad

हसाडी बिल्लियाँ हसाड़ी केंद्र सरकार पर ही म्याऊं करने लग गई है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये तो हसाडी बिल्लियाँ हसाड़ी सरकार पर ही म्याऊं करने लग गई है| ओये ये एडिशनल सोलिसिटर जनरल हरेन रावल ने पहले तो सर्वोच्च अदालत में कोयला घोटाले सम्बंधित सील्ड रिपोर्ट देते हुए यह स्वीकार किया कि सी बी आई की रिपोर्ट को सरकारी तंत्र ने शेयर नही किया है लेकिन अब ये रावल हसाड़े सोणे एटोर्नी जनरल जी ई वाहनवती पर ही आरोप मड़ने लग गया है कि सी बी आई की सारी रिपोर्ट्स में सरकार द्वारा छेड़ छाड़ की जाती है| ओये अब तो ये रावल कहने लग गया है कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है|ओये ये तो हसाड़े कानून मंत्री और सोणे मन मोहने पी एम् को ही नंगा करने पर तुला है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी ने वोह कहावत तो सुनी ही होगी कि समुद्र में बहने वाला जहाज जब डूबने लगता है तो सबसे पहले जहाज की तली में राज करने वाले मूषक राज जहाज को छोड़ कर बाहर निकलने लगते हैं|अब ये तो आप भी मानोगे कि आप जी की सरकार का जहाज डोलने लगा है शायद इसी लिए ये आपके राज वाले आपस में ही लड़ने लग गए हैं|