Ad

अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए , दूसरे झटके में आँख पोलिस स्टेशन में खुली

[मेरठ] एक झटके में अमीर बनने के सपने को साकार करने के लिए जब कुछ युवाओं ने एटीएम तोडा तो पकडे गए और दूसरे झटके में आँख जाकर पोलिस स्टेशन में खुली|
मेरठ के शास्त्रीनगर ई-ब्लाक स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का एटीएम तोड़ते लुटेरों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया| एक साथी भागने में कामयाब हो गया। पोलिस ने इनके पास से औजारों की पूरी किट बरामद की है। एक लुटेरा 11वीं कक्षा का छात्र बताया गया हैजिसका कहना है कि स्कूल में एडमिशन की फीस भरने के लिए ही एटीएम तोड़ने का प्लान बनाया था।
इस गुड वर्क की सूचना देते हुए एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मेडिकल पुलिस ने मंगलवार की रात गश्त के दौरान एटीएम तोड़ने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश सूरज पुत्र हरकेश जाटव निवासी गली नंबर ९ शेरगढ़ी है| इसी मोहल्ले का उसका दूसरा साथी सोनू भागने में कामयाब हो गया। एसएसपी के मुताबिक, बदमाशों को कि एटीएम में कम से कम 60 लाख रुपये की नगदी कि सूचना मिली थी इसलिए एटीएम तोड़ने की योजना बनाई। मौके से सूरज को पकड़कर उसके कब्जे से हथौड़ी+पलास+कैंची+लोहे की राड़/गेंती और लोहा कटाने के लिए एक ब्लेड बरामद हुए। सूरज एटीएम तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज भी कब्जे में ले ली है।
प्रेस वार्ता में बताया गया कि बैंक के गार्ड धर्म सिंह से प्राप्त खटपट की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मेडिकल थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह यादव+उप निरीक्षक परशुराम सिंह+का. सतीश कुमार+खोके सिंह+हरेन्द्र सिंह ऐ टी एम् पर पहुंचे और ऐ टी एम् लूट को विफल किया | लुटेरे ने स्वीकार किया है कि इससे पूर्व भी ऐ टी एम् तोड़ने का प्रयास किया जा चूका है |