Ad

इंडिगो एयरलाइन्स के खिलाफ ११७४७ शिकायतें दर्ज

[नई दिल्ली]घरेलू एयरलाइन्‍स कंपनियों ने बीते वर्ष के मुकाबिले २३.१८% अधिक यात्रियों को हवाई सफर कराया
सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार
जनवरी-अक्‍टूबर 2016 के दौरान 813.70 लाख यात्रियों ने घरेलू एयरलाइन्‍स से सफर किया,
जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन एयरलाइंस से सफर करने वाले यात्रियों की संख्‍या 660.60 लाख थी।
इस तरह यह आंकड़ा 23.18 फीसदी की बढ़ोतरी तो दर्शाता है,लेकिन लेटलतीफी और शिकायतों के आंकड़े भी चिंता जनक हैं
आन टाईम परफॉरमेंस[OTP] में भारत के वाणिज्य राजधानी मुम्बई में एयर इंडिया केवल ५७%के आंकड़े दर्ज करा पाई जबकि निजी एयरलाइन्स इंडिगो ६६%केसों में ही आन टाइम परफॉरमेंस दे पाई |
एयर इंडिया ने बीते माह में २७२८४ फ्लाइट्स लेट चलाई जबकि प्रॉफिट मेकिंग इंडिगो का शिकायत आंकड़ा ११७४७ है जोकि निजी एयरलाइन्स में सबसे अधिक है