Ad

उपवास के ३सरे दिन अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य स्थिर:सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समर्थको की संख्या १,१२,४७८ हुई

उपवास के ३सरे दिन अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य स्थिर:सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समर्थको की संख्या १,१२,४७८ हुई

उपवास के ३सरे दिन अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य स्थिर:सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समर्थको की संख्या १,१२,४७८ हुई

बिजली +पानी के बिलों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किये सविनय अवज्ञा आन्दोलन को दिल्ली के हर कोने से समर्थन मिलना जारी है|.आन्दोलन के तेसे दिन की शुरुआत में समर्थकों की संख्या 1,12,478 बताई गई है|बीते दिन याह आंकड़ा 75,737 था |पार्टी के संयोजक “अरविन्द केजरीवाल” का स्वास्थ्य स्थिर बताय गया है |उनके स्वास्थ्य के सभी मापदंड सामान्य हैं!
दिल्ली में हर क्षेत्र के लोग शीला दीक्षित और निजी कम्पनियों के भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़े हो रहे हैं,जिसके कारण बिजली पानी के दामों में अनुचित वृद्धि हुई थी.
बिजली पानी के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ छेड़े आन्दोलन ने आज २५ मार्च सोमवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर लिया है,पार्टी प्रवक्ता के अनुसार हज़ारों लोगों ने बिल न भरने का आश्वासन देकर आन्दोलन का समर्थन किया.,जिनकी कुल संख्या 1,12,478 गिनी गयी ! इस पत्र के द्वारा लोग शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए दवाब बना रहे है, जिससे दैनिक उपभोग की वस्तु पानी और बिजली के दाम बढ़कर आम आदमी की जेब में आग लगा रहे हैं|.
264 असहयोग केन्द्रों पर लगभग 7000 कार्यकर्ता दिन रात लगातार काम कर रहे हैं ,और दिल्ल्ली के कोने कोने में लोगों को जागरूक करने का समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं| दिल्ली सरकार निजी कम्पनियों के साथ मिलकर लोगों को लूट रही है.बताया जा रहा है कि औरतें जो इस दाम बढोतरी से सबसे ज्यादा दुखी हैं, अपना समर्थन बड़ी संख्या में दे रही है!