Ad

कलमाड़ी अब लन्दन ओलम्पिक में नहीं जा सकेंगे

कामन वेल्थ गेम्स के दागी सुरेश कलमाड़ी को २७ जुलाई तक देश छोड़ने की मनाही हो गई है\ एक्टिंग चीफ जस्टिस ऐ के सीकरी और जस्टिस राजीव सहायकी बेंच द्वारा यह पाबंदी लगाई गई है|अब कलमाड़ी लन्दन ओलम्पिक में नहीं जा सकेंगे |
बेंच के अनुसार कलमाड़ी की लन्दन में भागेदारी से देश की प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिन्ह लग सकता है| वकील राहुल मेहरा द्वारा दायर एक पी आई एल के सिलसिले में यह आदेश पारित किये गए हैं|\२०१० के कामन वेल्थ गेम्स के दौरान अपराधिक मामले दर्ज़ होने पर कलमाड़ी पर मुकद्दमा चल रहा है ऐसे में उनके विदेश जाने पर आपत्ति लगाई गई थी
इंटरनॅशनल एसोसिएशन आफ एथलीट्स फेडरेशन को इस विषय में अब निर्णय करना है
इससे पूर्व कलमाड़ी ने लन्दन से प्राप्त एक निमंत्रण पर के आधार पर लन्दन जाने की आज्ञा प्राप्त कर ली थी मगर अब इस पी आई एल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है|

Comments

  1. Issac Maez says:

    Between me and my husband we’ve owned more MP3 players over the years than I can count, including Sansas, iRivers, iPods (classic & touch), the Ibiza Rhapsody, etc. But, the last few years I’ve settled down to one line of players. Why? Because I was happy to discover how well-designed and fun to use the underappreciated (and widely mocked) Zunes are.

    1. Jamos says:

      Thanks for liking the post Please keep visiting the site