Ad

केंद्र ने मानव तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ कार्यवाही को कहा तो अकाली भड़के

(दिल्ली,चंडीगढ़)केंद्र ने मानव तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ कार्यवाही को कहा तो अकाली भड़के
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार तेजी से बढती इस समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से “इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त उपाय करने” का केवल अनुरोध किया है।समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से “इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त उपाय करने” का केवल अनुरोध किया है।पंजाब के सीमावर्ती गाँवों में बंधुआ मजदूरों के मुद्दे पर पंजाब के किसानों को दोषी नहीं ठहराया गया
गृह मंत्रालय के अनुसार मीडिया के एक वर्ग ने गलत तरीके से बताया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर राज्य के किसानों के खिलाफ कथित रूप से गंभीर आरोप लगाए हैं। ये समाचार रिपोर्ट भ्रामक हैं और पंजाब के चार संवेदनशील सीमावर्ती जिलों में विगत दो वर्षों की अवधि में उभरने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्या के बारे में एक साधारण अवलोकन की विकृत और अतिसंपादकीय राय प्रस्तुत करते हैं, जिसे संबंधित सीएपीएफ द्वारा इस मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ दलजीत चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए इसे पँजांब के किसानों को बदनाम करने की साजिश बताया।