Ad

जम्पिंग जैक हीरो जीतेन्द्र के परिवार पर आयकर विभाग का बड़ा छापा :बाला जी टेली फिल्म्स के शेयर गिरे

अपने ज़माने के फ़िल्मी जम्पिंग जैक हीरो जीतेन्द्र के कृष्णा निवास और वर्तमान में टेली क्वीन उनकी पुत्री एकता कपूर की कंपनी बाला जी टेली फिल्म्स के ८ स्थानों पर आय कर विभाग के लगभग १०० अधिकारियों की टीम द्वारा छापा डाला गया | टेलीविजन धारावाहिक और फिल्में बनाने के लिए मशहूर बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तरों पर इनकम टैक्स के छापे मारे जा रहे हैं। इस कंपनी के चेयर मैन जीतेन्द्र हैं| जीतेन्द्र के पुत्र तुषार कपूर के घर और दफ्तर भी शामिल हैं।सुबह साढ़े सात बजे से लगभग आठ जगहों पर छापेमारी जारी है। कहा जा रहा है कि आय एवं लाभ को कथित रूप से छुपाने एवं इसकी गलत जानकारी देने के संबंध में यह कार्यवाही की गई है। एकता के परिवार में जितने भी सदस्य हैं, सबके यहां छापे पड़ रहे हैं। इसे आईटी की बड़ी रेड बताया जा रहा है। अभी तक आयकर विभाग द्वारा किसी भी जानकारी को प्रकाशित नही किया गया है लेकिन इससे एनएसई पर बालाजी टेलिफिल्म्स के शेयर 5 फीसदी तक टूटकर 43.20 रुपये तक जरुर आ गए
एकता कपूर का सितारा लंबे समय से बुलंदी पर है। उनके बनाए धारावाहिक तो हिट हुए ही हैं, फिल्मों में भी उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। इन दिनों उनकी प्रोड्यूस की गई फिल्म शूटआउट एट वडाला की खासी चर्चा है।
गौरतलब है कि बालाजी ने साल 2002 में फिल्म व्यवसाय में कदम रखा था। इस प्रोडक्शन हाउस ने भूल भुलैया, सरकार राज, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शूट आउट एट लोखंडवाला और क्या कूल है हम जैसी हिट फिल्मों का निर्माण किया है।
गौरतलब है कि एकता कपूर इन दिनों सफलता के शीर्ष पर हैं। उनके बनाए धारावाहिक तो हिट हो ही रहे हैं साथ ही उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही हैं। सौर्सेस से प्राप्त जानकारी पर यदि विश्वास किया जाये तो जीतेन्द्र की नजदीकियां योग गुरु बाबा राम देव से हैं जिसका खामियाजा भुगतना पडा है|