Ad

जे & के की विधान सभा में सियासी अस्थिरता का लाभ उठा कर आतंकवादियों ने सी आर पी ऍफ़ कैम्प पर हमला किया :५ जवान मरे

जम्मू + कश्मीर की विधान सभा में आज कल अफज़ल गुरु के शव को वापिस मंगाने के लिए चल रहे सियासी शोर शराबे का लाभ आतंक वादियों ने उठाया और शहर के बेमिना इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर हमला कर दिया | इस आत्मघाती हमले में पांच जवान शहीद हो गए और कम से कम सात अन्य घायल हुए हैं। दो आतंकवादी भी मारे जाने की पुष्ठी की जा चुकी है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावरों ने हथियारों से भरे स्पोर्ट्स बैग[किट] लेकर कैम्प परिसर में प्रवेश किया था |इस परिसर के एक हिस्से में कुछ युवाओं द्वारा क्रिकेट का गेम खेला जा रहा था| ।
गृहसचिव आरके सिंह के अनुसार शुरुआती जांच से लगता है कि मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान से आए थे। सीमा पार से कुल चार आतंकवादियों के घुसने की खबर थी शेष दो आतंकवादियों के लिए तलाशी जारी है| सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट हैं।

जे & के की विधान सभा में सियासी अस्थिरता का लाभ उठा कर आतंकवादियों ने सी आर पी ऍफ़ कैम्प पर हमला किया :५ जवान मरे

जे & के की विधान सभा में सियासी अस्थिरता का लाभ उठा कर आतंकवादियों ने सी आर पी ऍफ़ कैम्प पर हमला किया :५ जवान मरे


इस घटना की जानकारी राज्य विधान सभा में शेयर करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन को बताया कि सुबह हुए हमले में तीन नागरिक भी घायल हो गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।उन्होंने पांच जवानों की शहादत की जानकारी भी दी|
आईजीपी (कश्मीर) अब्दुल गनी मीर द्वारा घटनास्थल पर संवाददाताओं को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस हमले में पांच [सी आर.पी ऍफ़]जवान शहीद हो गए हैं और सात घायल हुए हैं। घायलों में चार से पांच सीआरपीएफ के जवान हैं।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमला करने वाले दो आतंकवादी थे या तीन, जिन्होंने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड फेंके और अंधाधुंध गोलीबारी की। अभी तक किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बेमिना स्थित सीआरपीएफ शिविर के इर्द..गिर्द पुलिस पब्लिक स्कूल तथा कई सरकारी इमारतें हैं। हालांकि, संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के अवशेष लौटाने की मांग को लेकर अलगाववादियों द्वारा आहूत हड़ताल की वजह से स्कूल बंद था।इससे पहले जनवरी 2010 में इस तरह की घटना हुई थी। अब तक
जम्मू-कश्मीर की सियासी पार्टियों ने आतंकी हमले की निंदा की है। पीडीपी ने कहा कि हिंसा से किसी समस्या का हल नहीं हो सकता | रक्षा विशेषज्ञ सुशांत सरीन ने राज्य में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट को जरूरी बताया है |इस घटना से एक बात कहनी जरुरी है के केंद्र की संसद और जे &के विधान सभा में आये दिन असंतोष से सियासी स्थिरता पर प्रश्न चिन्ह लगना स्वाभाविक है |ऐसे में मौके की घात लगाए आतंकवादी अपने छोटे मोटे मकसद में कामयाबी हासिल कर ही लेते हैं|यदि राज्य में आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट जरुरी है तो उसे सख्ती से लगाया जाना ही चाहिए |