Ad

थाना बैरकों में कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कप्तानों को ध्यान देना होगा

थाना बैरकों में कराए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कप्तानों को ध्यान देना होगा |इस आदेश की जानकारी डीजी आवास एके गुप्ता ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में दी | पोलिस विभाग फिलहाल फ़ोर्स की कमी से जूझ रहा है आवास व थाना भवनों की समस्या के कारण आलोचनाएँ झेल रहा है है। लेकिन 35 हजार की फोर्स के लिए थानों में बैरक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, । यह बात पुलिस आवास निगम के महानिदेशक एके गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताई |
एक केस के सिलसिले में ७ फरवरी को कचहरी में तारीख पर आए श्री गुप्ता ने दुकानों व प्राइवेट आवासों में चल रहे थानों पर कहा कि थानो के निर्माण के लिए जमीन की आवश्यकता है जब तक जमीन की व्यवस्था नहीं होगी तब तक शासन से स्वीकृति नहीं मिलेगी। लिसाड़ी गेट थाने को कमेला की जमीन पर खोलने का प्रस्ताव नहीं मिला है। प्रस्ताव मिलते ही थाना निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। पुलिसकर्मियों के आवास की समस्या पर कहा कि जिन जिलों में जमीन मिल गई हैं वहां आवास निर्माण का कार्य चल रहा। साथ ही 35 हजार फोर्स के रहने के लिए प्रदेशभर में थानों में बैरक का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवासीय व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निर्माण एजेंसियों को टाइम बाउंड कार्य करना होगा। ताकि निर्माण की लागत न बढ़ने पाए। निर्माण की एकमुश्त किस्त मिलनी चाहिए और कप्तानों को निर्माण की गुणवत्ता पर खुद ध्यान देना होगा, ताकि घटिया निर्माण से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ घटिया निर्माणों की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। पत्रकार वार्ता में एसएसपी के. सत्यनारायण, सीओ सिविल लाइन मनीष मिश्र व सीओ ट्रैफिक हफीजुर्रहमान मौजूद थे।गौरतलब है की श्री गुप्ता के आगमन के दिन ही पोलिस बैरकों में बारिश से लीकेज की खबरें भी महकमे में छाई रहीं

Comments

  1. Town Spa in Stoughton, MA. Ideal bar pizza you at any time experienced. Alumni Cafe in Quincy, MA has superior bar pizza far too. Attempt the linguica pizza at the two spots.

  2. I just want to say I am new to blogging and absolutely savored you’re blog. More than likely I’m going to bookmark your blog . You amazingly have terrific posts. Thanks a lot for revealing your blog.