Ad

दो मिनट्स में तैयार होने वाली मैगी नूडल्स की जांच एफएसएसएआई को सौंपी

[नयी दिल्ली]दो मिनट्स में तैयार होने वाली मैगी नूडल्स की जांच एफएसएसएआई को सौंपी :मैगी के प्रमोटर्स भी जाँच के घेरे में |
केंद्र सरकार ने आज कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण [एफएसएसएआई] विभिन्न राज्यों से इकट्ठा किए गए मैगी नूडल्स के कुछ और नमूनों का परीक्षण कर रहा है।यह जांच उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं दवा प्रशासन द्वारा मैगी इंस्टैंट नूडल्स के नमूनों में मोनोसोडियम ग्ल्यूटामेट और सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक पाए जाने के बाद की जा रही है।इसकी पूरी रपट दो से तीन दिन में मिलने की उम्मीद है। मैगी के विज्ञापन गुमराह करने वाले पाए जाने पर मैगी के ब्रांड एंबेसेडरों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने संवाददाताओं को बताया
‘‘एफएसएसएआई इस मामले को देख रहा है और वह कार्रवाई करेगा। हमने एफएसएसएआई को पहले ही पत्र लिख दिया है।’’
हालांकि उन्होंने अब तक मैगी के मामले में किसी उपभोक्तां से कोई शिकायत मिलने से इंकार किया
सरकार द्वारा इस मामले पर उठाए गए कदमों का ब्योरा देते हुए उपभोक्ता मामलों के अतिरिक्त सचिव जी गुरचरण ने कहा ‘‘एफएसएसएआई ने सभी राज्यों से नमूना इकट्ठा किया है। परीक्षण किया जा रहा है। आज कुछ रपट आने की उम्मीद है और अगले कुछ 2-3 दिनों हमें पूरी रपट मिल जाएगी।’’