Ad

पंजाब के होशियार पुर और कपूरथला में ९०% से अधिक सक्रिय धूम्रपान की अनुपस्थिति मिलने पर इन्हें धूम्रपान मुक्त जिले’ घोषित किया गया

पंजाब सरकार के दो जिले होशियारपुर और कपूरथला को राज्य के ‘धूम्रपान मुक्त जिले’ घोषित किया गया है|होशियार पुर और कपूरथला में ९०% से अधिक सक्रिय धूम्रपान की अनुपस्थिति मिलने पर इन्हें धूम्रपान मुक्त जिले’ घोषित किया गया
भाषा ने पंजाब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मदन मोहन मित्तल के हवाले से बताया कि पीजीआईएमईआर को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अनुपालन का सत्यापन करने के लिए सर्वेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।पीजीआईएमईआर [ PGIMER ] के अध्ययन के मुताबिक कपूरथला जिले में सार्वजनिक स्थलों 96.4 % से अधिक तथा होशियारपुर जिले में सार्वजनिक स्थलों पर 91.3 % से अधिक सक्रिय धूम्रपान की अनुपस्थिति मिली।