Ad

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है कोर्ट की बेंच के लिए वकीलों ने रेलवे ट्रैक कब्जाए

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच के लिए च लाये जा रहे वकीलों के आन्दोलन को आज गति प्रदान करते हुए वकीलों ने कचहरी में ताले डाले और रेल पटरियों पर जम कर हंगामा किया |मेरठ में पैसेंजेर्स ट्रेन के रद्द और गाजियाबाद में शालीमार कुछ समय के लिए लेट करने में वकील सफल रहे|
कुम्भ के मद्दे नज़र हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के सदस्यों ने अपने आन्दोलन की दिशा बदलते हुए जिला मुख्यालयों पर ट्रेन रोकने की घोषणा की थी जिसके फलस्वरूप आज सुबह मेरठ के सिटी स्टेशन पर जम कर हंगामा हुआ वकीलों ने ट्रेन के दोनों ट्रेक कब्जा कर पटरी पर लेट गए और बेंच के लिए जम कर नारे बाजी की गई|आज सुबह समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा के न्रेतत्व में वकील बसों में सवार हो कर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कचहरी से मेरठ के सिटी स्टेशन पहुंचे| स्टेशन पर तैनात भारी फ़ोर्स ने उन्हें जबरदस्ती पटरी से हटाया |उधर नया गाजिआबाद रेलवे स्टेशन पर भी बार एसोशिएशन के अध्यक्ष राकेश त्यागी के न्रेतत्व में पटरियों पर कब्जा किया गया और इससे जम्मू से आने वाली शालीमार और जन शताब्दी भी प्रभावित हुई मगर थोड़ी देर बाद फ़ोर्स ने उन्हें बल पूर्वक ट्रैक से हटाया |
गौरतलब है के पहले प्रदेश और देश की राजधानियों के रेल मार्ग को रोकने का कार्यक्रम था मगर बाद में कुम्भ के चलते कार्यक्रम को बदल कर जिला मुख्यालयों पर ट्रेन रोकने के घोषणा की गई थी |इस आन्दोलन को सफल बताया जा रहा है|

Comments

  1. Enjoyed hunting at this, really great things, thankyou . “It requires extra courage to suffer than to die.” by Napoleon Bonaparte.