Ad

बराक ओबामा ने पहली बार कोयले से चलने वाले बिजली घरों से हो रहे प्रदूषण पर लगाम कसने का ऐलान किया

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कार्बन उत्सर्जन के अमरीकी इतिहास में पहली बार कोयले से चलने वाले बिजली घरों से हो रहे प्रदूषण पर लगाम कसने का ऐलान किया है . और २१वी सदी में अमेरिका को इस लड़ाई का नायक बनाने के लिए सबको एकजुट होने का आह्वाहन भी किया|”ओबामा ने अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए पर्यावरण बचाव एजेंसी को 2015 से पहले इसका खाका तैयार करने का आदेश दिया है. अमरीका में कोयले से चलनेवाले बिजलीघर लगभग ४०% ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के लिए ज़िम्मेदार माने जाते हैं.
अमरीका में जलवायु परिवर्तन पर जो आम सोच है वो राजनीतिक रूप से बहुत आकर्षक नहीं मानी जाती. राष्ट्रपति ओबमा ने अपनी पहले चुनाव अभियान में मौसम परिवर्तन को एक बड़ा मुद्दा बनाया था लेकिन तब डेमोक्रेट्स के इस प्रस्ताव को विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी ने पारित नहीं होने दिया था.|
जार्जटाउन यूनिवर्सिटी [ Georgetown University, ] के तपते प्रांगण में मंगल वार को भाषण देते हुए बराक ओबामा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करने के लिए उन्होंने बड़े रोचक स्टाईल में छात्र श्रौताओं से सीधे संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आज सभी अपनी जेकेट्स उतार ले |मैं [बराक] भी अपनी जेकेट उतारता हूँ क्यों कि अब ये सेक्सी नही है| उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में रिपब्लिकन्स के विरोध के बावजूद इस दिशा में प्रयास जारी रखेंगे|उन्होंने ग्रीन गैस उत्सर्जन को हतोत्साहित करने और नवीकरणीय ऊर्जा की आवश्यकता पर बल दिया| उन्होंने कहा कि इस विषय पर बहुत चर्चा डिबेट हो चुकी अब समय कार्य करने का है|