Ad

बराक ओबामा ने साउथ अफ्रीका में बिजली की कमी को शीघ्र दूर करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई

बराक ओबामा ने साउथ अफ्रीका में बिजली की कमी को शीघ्र दूर करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई

बराक ओबामा ने साउथ अफ्रीका में बिजली की कमी को शीघ्र दूर करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई

राष्ट्रपति बराक ओबामा साउथ अफ्रीका की यात्रा से वापिस देश लौट आये हैं| इस यात्रा के दौरान उन्होंने तीन साउथ अफ्रीकन देशों का दौरा किया दौरे के अंत में तंजानिया भी गए इस अवसर पर वाइट हाउस द्वारा इस यात्रा की कुछ फोटोज रिलीज की गई हैं बताया गया कि तंज़ानिया में उन्होंने बिजली की ७०% कमी पर चिंता जताई और डार से सलाम उबोंगो पॉवर प्लांट[ Ubungo Symbion Power Plant in Dar es Salaam ] में पॉवर अफ्रीका की जरुरत को आवश्यक बताया | उन्होंने वर्तमान बिजली कि ३०% उपलब्धता को दुगना किये जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया |पॉवर प्लांट का निरीक्षण भी किया |एक विशेष पॉवर फ़ुटबाल [Soccer] [ Soccket Ball ] को भी किक लगाई| इस फ़ुटबाल में बिजली उत्पादन और स्टोरेज की व्यवस्था है| साउथ अफ्रीका में बिजली कि कमी को दूर करने केलिए अमेरिका द्वारा ७ बिलियन डॉलर्स का योगदान दिया जा रहा है| जबकि प्राईवेट कम्पनियाँ ९ बिलियन डॉलर्स के लिए प्रतिबद्ध हैं|p062713ck-0327_0इस यात्रा में बराक ओबामा की पत्नि मिशेल ओबामा नी भी सक्रिय भूमिका निभाई उन्होंने वहां की छात्राओं से भी मुलाक़ात की