Ad

माडल रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के नाम पर केवल मजाक ही हो रहा है

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के नाम पर लगाये गए उपकरण महीनों से ख़राब हैं +यात्रियों की परेशानियों को दूर करने केलिए अधिकारियों का अभाव है+रिजर्वेशन काउंटर पर कोई मानिटरिंग नही है|ये तमाम खामियां आज मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सिटी रेलवे स्टेशन पर पकड़ी और स्टेशन मास्टर को तत्काल सुधार की चेतावनी दी|
मेरठ हापुड़ से भाजपा के सांसद राजेन्द्र अग्रावाल ने आज सिटी स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया |सांसद ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से फोन पर अनियमितताओं की शिकायतें आ रही है जिसके फलस्वरूप उन्होंने आज स्टेशन का दौरा किया |यहाँ के स्टेशन को तीन साल पहले माडल स्टेशन घोषित किया जा चुका है लेकिन [१]यहाँ लगाए गए सुरक्षा कैमरा पिछले दो माह से खराब है|[२] स्टेशन पर रुकने वाली गाडी में चड़ने के लिए यात्रियों को उनकी रिजर्व्ड बोग्गी की जानकारी देने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है |जिन गाड़ियों का स्टापेज बेहद कम है उन पर चड़ने के लिए बुजुढ़ और महिलाओं को भी एक कौने से दूसरे कौने तक परेशान भाग दौड़ करते देखा जा सकता है|[३]रिजर्वेशन काउंटर पर कोई मानिटरिंग नहीं है जिसके फलस्वरूप अपात्रों की चांदी कट रही है|
सासंद ने स्टेशन मास्टर को तत्काल सुधार करने की चेतावनी भी दी