Ad

मौन माही की मिली भगत पर दस आवश्यक सवाल 10 QUESTIONS FROM SILENT CRICKET CAPTAIN M S DHONI

क्रिकेट में फिक्सिंग के प्रश्न पर मौन धारण करने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी[माही] के लिए भ्रष्टाचार में संलिप्तता से जुड़े १० प्रश्न और उठ खड़े हुए हैं|इन प्रश्नों का उत्तर दिए बगैर क्रिकेट में सफाए की कल्पना करना भी बैमानी होगी|
मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार स्पोर्ट्स मार्केटिंग फर्म रीति[ RHITI ] स्पोर्ट्स में धोनी की हिस्सेदारी है। इस कंपनी ने धोनी के अलावा सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह से अनुबंध किया है। ये खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में भी धोनी की पसंद हैं| २००७ में अस्तित्व में आई यह कंपनी धोनी के पुराने दोस्त अरुण पांडे की है
रीति के बिजनेस पार्टनर होने के अलावा धोनी टीम इंडिया के कप्तान भी हैं और टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों के चयन में उनका सीधे तौर पर दखल है। रीति स्पोर्ट्स ने यह स्वीकर भी किया है कि धोनी सिर्फ 26 अप्रैल, 2013 तक के लिए ही कंपनी में शेयरहोल्डर थे
बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने यद्यपि क्रिकेट में सफाए का दावा किया है| लेकिन उनकी निकटता अपने समय के कप्तान सौरभ गांगुली के साथ रही है और अभी भी है शायद इसीलिए डालमिया ने भी धोनी का बचाव करते हुए कहा कि इस मामले पर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।। इस कंपनी से जुड़े दो खिलाड़ी न सिर्फ भारतीय टीम बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स में भी शामिल हैं।रीति स्पोर्ट्स चेन्नई सुपर किंग्स को भी मैनेज करती है।ऐसे में कंपनी में हिस्सेदारी का सीधा अर्थ है कि कंपनी को इन खिलाड़ियों के प्रमोशन से होने वाले फायदे का एक बड़ा हिस्सा सीधे धोनी को देना होता था।
ऐसे में सवाल स्वाभाविक सवाल उठते हैं कि उठते हैं कि
[१] खिलाड़ियों के टीम में चयन के मौके पर धोनी तटस्थ फैसला ले पाते हैं?
[२]मोटर स्पोर्ट्स के आकाश में रीति की पार्टनर माही की रेसिंग टीम इंडिया[ Mahi Racing Team India ]को प्राथमिकता मिली ?
[३] वर्ल्ड सुपर बाईक चैम्पियनशिप [ World SUPERBIKE Championship (WSC ] में कठिन प्रतिस्पर्द्धा में पहली बार ही माही की कम्पनी रेसिंग टीम इंडिया को मंचीय विजय मिली?
[4]चेन्नई सुपर किंग टीम में इनकी हिस्सेदारी ?
[५] टीम इंडिया में माही की कप्तानी बरक़रार रखने के लिए सलेक्टर मोहिंदर अमर नाथ को बाहर का रास्ता दिखाया गया?
[६]एन श्रीनिवासन की सी एस के [ CSK ]को आई पी एल[ IPL ] में फायदा पहुंचाने के लिए माही को कप्तान बनाए रखा गया ?
[७]रीति कम्पनी के शेयर लेने और[ बकौल अरुण पाण्डेय ],छोड़ने में पैसों का लेनदेन हुआ ?
[८]माही की पत्नी के साथ जांच के घेरे में आये बिंदू के साथ मैच देखने की जानकारी माही को थी?
[९]एन श्रीनिवासन की इंडिया सीमेंट में माही की हिस्से दारी है?
[१०] इंडिया सीमेंट के विज्ञापनों का कांट्रेक्ट है?
अरुण पाण्डेय की रीति कंपनी का स्लोगन है जनता[ people ]+उत्पाद[ product ]और फायदा [ profits. ]इन तीन शब्दों में जनता पहले आती है लेकिन उपरोक्त घटनाक्रम के मद्देनज़र यह कहा जा सकता है कि पिछले वर्षों अंतिम शब्द “फायदा” ही पहले रखा गया है|यहाँ यह कहना तर्क संगत ही होगा कि माही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं+रीति और इंडिया सीमेंट के पार्टनर हैं और इंडियन क्रिकेट इन्ही तीनो के इर्द गिर्द ही घूमती रही है|जाहिर है ऐसे में प्रश्न उठने स्वाभाविक ही है और इनके उत्तर की अपेक्षा करना अनुचित नही माना जाना चाहिए