Ad

भाजपा ने , संकीर्ण राजनीती से ऊपर उठ कर, उत्तराखंड में राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने की मांग को दोहराया

प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने आज पुनः उतराखंड त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने की मांग को दोहराया है और संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थों से ऊपर उठ कर आपदा के कारण जान कर इसकी पुनरावृति की रोक थाम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर यौजना बनाये जाने पर बल दिया है|
भाजपा के सांसद और प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने आज पार्टी की प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि उत्तराखंड की त्रासदी से आम जन दुखी है और सच्चे दिल से सहयोग करना चाहता है|इसी उद्देश्य से अनेकों प्रदेशों के मुख्य मंत्री वहां जा कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं और सहायता का हाथ बड़ा रह रहें|लेकिन दुर्भाग्य से देश के प्रधान मंत्री राष्ट्र के नाम कोई सन्देश नही दे रहे|विकराल /भयावह/ त्रासदी पर उनका मौन आश्चर्यजनक है|अमेरिका का उदहारण देते हुए उन्होंने कहा की अमेरिका में अगर एक बन्दूक से लोग मारे जाते हैं तो डेमोक्रेट्स बराक ओबामा सरकार अपने विपक्षी रिपब्लिकन्स को साथ लेकर चलती हैभारत में इसके ठीक उलट सात दिन बीतने पर भी पी एम् ने शेष दलों से सहयोग की मांग नही की है|इस त्रासदी में कांग्रेस सरकार भी संकीर्ण मानसिकता का परिचय देते हुए नरेन्द्र मोदी के सहयोग के हाथ को निशाना बनाने में लगी है|
जावडेकर ने बताया के इस त्रासदी के कारण उत्तराखंड के पुनर्निर्माण की जरुरत है|मकान+सड़कें+पुल+ अस्पताल+मंदिरों का निर्माण किया जाना है|लेकिन मोदी भयग्रस्त सरकार आपदा को राष्ट्रीय आपदा तक घोषित नही कर रही है|
उन्होंने इस आपदा से सबक सीखने के लिए लेसन[सबक] लर्न[सीख] नॅशनल कमीशन बनाये जाने की मांग भी की |

Comments

  1. Jatin Sablok says:

    एक और टेस्ट कमेंट

    1. Jamos says:

      Good Keep visiting the site