Ad

संसद में बजट सत्र को आज हैदराबाद में हुए कल के बम ब्लास्ट का ग्रहण लगा

बजट सत्र आज को हैदराबाद में कल हुए ब्लास्ट का ग्रहण लग गया |संसद की कार्य वाही भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई और संसद के के दोनों सदनों को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया|आज सदन में सबसे पहले हैदराबाद में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया |दो मिनट मुश्किल से खत्म ही हुए थे की लोक सभा और राज्य सभा में शोर शराबा शुरू हो गया | राज्यसभा में भाजपा के नेता वेंकैय्या नायडू प्रश्न काल को समाप्त कर के हैदराबाद बम ब्लास्ट पर चर्चा की मांग कर रहे थे|इसके लिए मंत्री राजीव शुक्ला को भी बोलने नहीं दिया गया| केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी सिंह ने बताया की गृह मंत्री ढाई बजे तक संसद में आयेंगे | लोक सभा में भी अनेक सदस्य वेळ में आ कर श्री लंकाँ के प्रेजिडेंट के विरुद्ध नारे बाज़ी करते देखे गए| लोक सभा में स्पीकर मीरा कुमार और राज्य सभा के चेयर मैन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की तमाम अपीलों के बावजूद जब शांति नहीं बनी तो दोनों सदनों की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई| प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने इस बजट सत्र में सकारात्मक और विकास के मार्ग खुलने की आशा व्यक्त की थी मगर फ्लोर मैनेजमेंट अ बेहद कमजोर दिखा