Ad

संसद में लाटरी का विरोध, पंजाब में सरकारी लाटरी का महिमामंडन

[चंडीगढ़,दिल्ली] संसद में लाटरी का विरोध और पंजाब में सरकारी लाटरी का महिमामंडन |
पंजाब सरकार द्वारा स्टेट बैसाखी बम्पर २०१९ को “अलादीन का चिराग” बता कर भोले भाले पंजाबियों को लाटरी व्यवसाय में बार बार भाग्य आजमाने को ललचाया जा रहा है|पंजाब सरकार स्टेट बैसाखी बम्पर २०१९ के नतीजों में ३४ वर्षीय परविंदर सिंह को दो करोड़ रु का ईमान घोषित किया गया है|एक एकड़ भूमि के स्वामी परविंदर को आगे रख कर युवाओं को लाटरी के मध्य से करोड़पति बनने के ख़्वाब दिखाए जा रहे हैं| उल्लेखनीय है के पंजाब के युवा नशे की लत से अभी बाहर नहीं निकल पाए ऐसे में उन्हें लाटरी के मकड़जाल में फंसाया जा रहा है|पंजाब के लोग अपनी गाढ़े की कमाई को लाटरी में फूंकने को लगातार ललचाये जा रहे हैं|
मालूम हो के अभी हाल ही में सांसद विजय गोयल ने लाटरी व्यवसाय को बंद किये जाने की मांग संसद में की है