Ad

सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग

[लखनऊ,यूपी]सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग
भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने 1984 में हुए सिख संहार के मामले में सज्जन कुमार को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा है कि इस पार्टी को इसी नरसंहार के आरोपी कमलनाथ के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।गौरतलब हे के सज्जन कुमार +जगदीश टाईटलर कांग्रेस के सांसद रहे हैं और दूसरे आरोपी कमल नाथ को कांग्रेस द्वारा आज ही मध्यप्रदेश का मुख्य मंत्री बनाया गया है |दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मंजीत सिंह जी के और विधायक सिरसा ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की है | प्रेम सिंन्ह चंदूमाजरा ने १९८४ के दंगों को नरसंहार घोषित करने की मांग संसद में उठाई |
१९८४ के दंगों को वित्त मंत्री अरुण जैटली ने न्यायप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कमल नाथ को आज के दिन मुख्य मंत्री बनाये जाने की निंदा की है |
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया में कहा कि 1984 का सिख विरोधी दंगा कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफा नरसंहार था। इस मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा कांग्रेस के लिए झटका है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर सफाई न दे बल्कि अपने एक और वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर कार्रवाई भी करे, जिन पर इन दंगों में शामिल होने का आरोप है।