Ad

हंसते खेलते पँजाब को लगा नकली शराब का श्राप;नेताओं में छिड़ा वाकयुद्ध

(चंडीगढ़,पँजांब)हंसते खेलते पँजाब को लगा नकली शराब का श्राप;नेताओं में छिड़ा वाकयुद्ध
हंसने खेलने वाले पँजांब में नकली शराब के नवीनतम श्राप से 108 लोगों की मौत हो चुकी है और अनेकों लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है ।दुर्भाग्यवश कोरोना
से जूझ रहे प्रदेश के राजनीतिक खैरख्वाह सत्ता का नशा विपक्ष पर फैंकरहे है और विपक्ष मुद्दे को भुनाने में ही व्यस्त है ।अभी हाल ही में पूर्व मुख्य सचिव और कांग्रेसी विधायकों+मंत्री की शराब के मुद्दे पर ही हुई झड़प मीडिया की सुर्खियां बटोर चुकी है।खन्ना+लुधियाणां+तरनतारन में इस प्रकार की घट चुकी घटनाओं को संज्ञान में नही लिया गया ।मुख्यसचिव को ही बदल कर इतिश्री कर ली गई ।
जिसके फलस्वरूप प्रदेश के सीमाई जिले गुरुदासपुर,तरनतारन से लेकर धार्मिक नगरी अमृतसर में आई यघ त्रासदी अभी तक सबसे भयावह और बढ़ी है।
सरकार ने पहले तो बचने का प्रयास किया लेकिन मृतकों को संख्या तीन इकाइयों तक पहुंचते देख आनन फानन में स्थानीय छोटे कर्मियों को बाहर किया और कुछ कथित छोटे अपराधियों की धरपकड़ दर्ज की सोमवार को भी 12 लोगों की अरेस्ट दर्ज की गई है। कुल 37 लोगों की गिरफ्तारी दिखाई जा चुकी है ।डीएसपी रैंक के दो अधिकारियों के खिलाफ इन्क्वायरी की घोषणा और 4 एस एच ओ को ससपेंड कर दिया गया है।7 एक्साइज और 6 पुलिस कर्मियों पर भी यह गाज गिरी है
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल+शिरोमणि अकाली दल ने निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग उठाई
भजपा सांसद सनीदेओल ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की है।आप पार्टी ने सीधे सीधे सीएम का इस्तीफा मांगा है
हैल्थ मिनिस्टर बलबीर सिंह सिधू ने तो सुखबीर सिंह बादल पर आरोपों की बौछार लगाते हुए यहां तक कह दिया कि शिरोमणि अकाली दल के शासनकाल में अनेकों ऐसी घटनाएं हुई लेकिन बादल ने कभी इस्तीफा नही दिया ।राणा सोढ़ी और आशु भी हमला कर रहे है