Ad

1947 से पीड़ितों के लूटे कंपनसेशनक्लेम लौटाने का बजट क्यूँ नही है?

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां! ओए हसाडी वित्तमंत्री श्रीमती निर्मल सीतारमन जी ने गावँ और किसान दिल मे रख कर ‘ऑल राउंड’ विकास वाला बजट संसद में पेश किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा है कि वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है।
‘‘इस बजट में देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है। किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा। देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं।’’
यह रोजगार के अवसर को बढ़ाने वाला और देश को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर ले जाने वाला बजट है।
यह बजट आत्मनिर्भरता के उस रास्ते को लेकर चला है जिसमें देश के हर नागरिक की प्रगति शामिल है।’’
बजट से ‘‘वेल्थ और वैलनेस’’ दोनों तेज गति से बढ़ेंगे।
#झल्ला
चतुर सेठ जी!1947 से पीड़ितों के लूटे कंपनसेशनक्लेम लौटाने का बजट क्यूँ नही है?
बजट में पुराने टैक्स चोरी के केस खोल कर उन्हें सेटल करने का प्रावधान तो किया लेकिन। सरकारों द्वारा 1947 से पीड़ितों के जो कंपनसेशन/रिहैबिलिटेशन क्लेम लूटे गए उन्हें लौटाने का कोई प्रावधान क्यूँ नही है???अरे पीड़ितों के कंपनसेशन क्लेम पाकिस्तान से एडजस्ट करने के बावजूद कस्टोडियन ग्रह मंत्रालय ने पीड़ितों तक नही पहुंचने दिए है