Ad

अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने पर “आप” ने उठाये पांच सवाल

अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने पर “आप” ने उठाये पांच सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आरोप हटाये जाने को “आप” ने सीबीआई का दुरुपयोग बताया|
· आम आदमी पार्टी [आप] ने सोहराबुद्दीन आदि के फर्जी मुठभेड़ के मामले में सीबीआई के कामकाज में नरेंद्र मोदी की सरकार पर प्रत्यक्ष और खुला हस्तक्षेप लगाने का आरोप लगाते हुए पांच सवाल उठाये हैं
1) इस मामले में एक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त क्यों नहीं किया था?
2) अमित शाह की मुक्ति आवेदन करने के लिए सीबीआई की प्रतिक्रिया नहीं है
3)सी बी आई की लंगड़ा प्रतिक्रिया के लिए कारण क्या था?
4) कनिष्ठ वकील ने एक 15 मिनट के लिए केवल तथ्य झुटलाने का ही तर्क क्यूँ दिया
5) सीबीआई ने स्थायी छूट का विरोध क्यों नहीं किया था
सीबीआई की स्वायत्तता के लिए पिछले कुछ वर्षों के दौरान देश में भयंकर बहस का विषय रहा है।
भाजपा अतीत में कांग्रेस पर एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगाया था और सी बी आई को राजनीतिक दखल से मुक्त बनाने का वादा किया थालेकिन अब स्वयं कांग्रेस के पदचिन्हों पर चल रही है
· एएपी ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी के विरुद्ध हर मंच पर मुद्दे को उठाने की घोषणा की है|