(चंडीगढ़,पँजांब) पँजांब के छप्पड़ों में बच्चे डूब कर मर रहे,सफाई का फण्ड कहां जा रहा है
#पँजांब में #छप्पड़ में 5 प्रवासी बच्चे डूब गए और छठा बचाने वाला स्वयम भी डूब गया
पँजाब सरकार गावों में छप्पड़ आदि की सफाई वगैरह के लिए करोड़ों रु का #बजट घोषित करती है।मनरेगा से भी खर्चा बुक किया जाता है।अब लुधियाणां में इन मौतों से उस बजट के सदुपयोग के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है ।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को लुधियाना के गाँव माँगर्ड में हुयी इस दुखद घटना में छप्पड़ में 10 वर्ष तक कि आयु के पाँच बच्चों समेत छह व्यक्तियों की डूबने के कारण हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये हर परिवार को 50,000 रुपए एक्स ग्रेशिया देने का ऐलान किया। इस दुखद घटना में छटा व्यक्ति इन बच्चों को बचाता हुआ अपनी जान गंवा बैठा।