Ad

गडकरी ने रोड सेफ्टी के लिए सांसदों को अपने ड्राईवरों की आँखेंटेस्ट कराने की सलाह दी

[नई दिल्ली]गडकरी ने रोड एक्सीडेंट स बचाव के लिए सांसदों को अपने ड्राईवरों की आँखें टेस्ट कराने की सलाह दी|ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने आज लोक सभा में चर्चा के दौरान सांसदों की यह सलाह दे डाली के सांसद अपने ड्राइवरों की आँखों की जांच करवाएं|रोड सेफ्टी पर बोलते हुए मिनिस्टर ने बताया के गोपी नाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के पश्चात महाराष्ट्र में ड्राईवरों की आँखों की जांच करवाई गई थी जसमे ४०% ड्राइवरों के नेत्रों में मोतिया [कैटरैक्ट]मिला |
उन्होंने बताया के देश में पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमे सड़क निर्माण के खामियों के साथ ही ड्रायवरों का दोष भी सामने आया है इसीके मध्य नजर मंत्री ने आँखें टेस्ट करवाने की सलाह दी|ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने रोड एक्सीडेंट्स को कम करने के लिए किये जा रहे उपायों की भी जानकारी दी |आज लोक सभा में रोड सेफ्टी को लेकर सांसदों में सकारात्मक चर्चा हुई और सांसदों ने बढ़ाते जा रहे रोड एक्सीडेंट्स पर चिंता व्यक्त करते हुए सुधारों की मांग की
फाइल फोटो