Ad

राहुल गांधी के 1984 के दंगों को लेकर दिए ब्यान पर कांग्रेस को भी कोर्ट में एक पार्टी बनाया जा सकता है:अकाली नेता मंजीत सिंह जी के

[नई दिल्ली] 1984 के दंगों को लेकर अब इंडियन नेशनल कांग्रेस को भी कोर्ट में एक पार्टी बनाया जा सकता है| शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई ने कानूनी सलाह लेनी भी शुरू कर दी है |इस अगले कदम की जानकारी आज दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ नेता मंजीत सिंह जी के ने प्रदर्शन के तत्काल पश्चात दी है |मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी केवल यही मांग है कि राहुल गांधी के अनुसार कुछ कांग्रेसी १९८४ के दंगों में लिप्त हो सकते हैं तो हमें उनके नाम बताये जाएँ| उन्होंने बताया कि आज २०० लोगों ने गिरफ्तारी दी है| उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की टी वी पर स्वीकृति के पश्चात् अब कांग्रेस पार्टी को भी कोर्ट में दोषी बनाने के लिए कानूनी सलाह ली जा रही है |
टाइम्स नाउ चैनल पर वरिष्ठ एंकर अर्णव गोस्वामी द्वारा 1984 के दंगों पर पूछे गए प्रश्न पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए उत्तर के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय पर सिख समाज ने सांकेतिक प्रदर्शन किया| ये लोग हाथों में बैनर+ तख्तियां + काले झंडे+और टायर लिए हुए थे| स्त्री और मर्द कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाते हुए इंसाफ की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि राहुल गांधी दंगों में शामिल कांग्रेसियों के नाम सामने लाएं
शिरोमणि अकाली दल की अगुवाई में पहुंचे प्रदर्शनकारी राहुल गांधी के उस बयान से नाराज थे, जिसमें उन्होंने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 1984 के दंगों में कुछ कांग्रेसी शायद शामिल थे, लेकिन उन्हें सजा मिल चुकी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यह भी दावा किया था कि सिखों के कत्लेआम में तब की सरकार शामिल नहीं थी।
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चार स्तरों पर बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि प्रदर्शनकारी कांग्रेस मुख्यालय के भीतर प्रवेश न कर सकें। हालांकि कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़कर आगे बड़े तो उन्हें पीछे धकेला गया |अनेक प्रदर्शन कारियों को गाड़ियों में भर कर दूर लेजाकर छोड़ा गया | उत्तेजित लोगों द्वारा टायरों में आग लगाये जाने पर वाटर कैनन का प्रयोग कियागया