Ad

पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया

 पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया

पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया

[मेरठ]पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने करीब दो घंटे तक अपने मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाया और जनता के दुःख दर्द में शामिल होने का आह्वाहन किया |दरोगाओं को विशेषकर तफ्तीश करने से लेकर आई पी सी धारा लगाने औरपोलिस थाने में पहुंचने पर पीड़ितों से व्यवहार करने के तौर तरीके समझाए तैश में आकर बहादुरी दिखाने से बचने की सलाह भी दी| डीजीपी ने दिल्ली में हुए दुष्कर्म कांड के बाद धाराओं में हुए संशोधन की जानकारी लेने के लिए भी कहा | राधा गोविंद कॉलेज में करीब दो घंटे तक संवाद करने के बाद उन्हें लगभग साडे बारह बजे पुलिस लाइन लाया गया जहां वरिष्ठ पोलिस अधिकारी ने जनता के नुमाईन्दो से भी मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं जानी| प्रेस को भी संबोधित किया| उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आन लाईन एफआइआर दर्ज़ कराई जा सकेगी|इसके लिए कर प्रगृति पर है| ट्रेफिक स्टाफ की कमी को दूर किये जाने का आश्वासन दिया|
पब्लिक मैनेजमेंट के लिए आयोजित कार्यशाला में मेरठ जोन के लगभग चार सौ दरोगाओं ने भाग लिया। साढ़े दस बजे कार्यशाला में पहुंचे डीजीपी देवराज नागर का आइजी भवेश कुमार+ डीआइजी के सत्यानारायण+ डीआइजी सहारनपुर डीसी मिश्रा+ एसएसपी मेरठ दीपक कुमार+ एसएसपी मुजफ्फरनगर मंजिल सैनी+ एसएसपी नोएडा डा. प्रीतिन्दर सिंह+ एसएसपी गाजियाबाद नितिन तिवारी+ एसपी बागपत राजूबाबू सिंह+एसपी देहात मिर्जा मंजर बेग+ एसपी सिटी ओमप्रकाश+ एएसपी पूनम +एएसपी कलानिधि नैथानी आदि अफसरों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। । डीजीपी ने पुलिस स्मारिका पुस्तिका का विमोचन भी किया।