Ad

भारतीय नागरिकों की सहायतार्थ संयुक्त अरब अमीरात में सामुदायिक कार्य खण्‍ड का गठन

भारतीय नागरिकों की शिकायतों के निपटान के लिए संयुक्त अरब अमीरात [UAE]में सामुदायिक कार्य खण्‍ड का गठन किया गया |
यूएई[ UAE] के भारतीय मिशन में समर्पित सामुदायिक कार्य खण्‍ड गठित किया गया
भारतीय नागरिकों की शिकायतों के निपटान के लिए यूएई के भारतीय मिशन में समर्पित सामुदायिक कार्य खण्‍ड गठित किया गया है। सामुदायिक कार्यक्रम यूएई में भारतीय नागरिकों के अनियमित रिहाइश से संबंधित मामलों तथा संबंधित व्‍यक्ति को वापस भेजने के मामलों का भी निपटान करता है। इनके अलावा, दुबई में एक भारतीय कामगार संसाधन केन्‍द्र (आईडब्‍ल्‍यूआरसी) कार्यरत है, जो भारतीय कामगारों की शिकायतों का समाधान करता है। इसके साथ ही यह विपदाग्रस्‍त भारतीयों को नि:शुल्‍क कानूनी, मनोवैज्ञानिक तथा वित्‍तीय सलाह भी देता है। यह भारतीय कामगारों को शिक्षित करने के लिए प्रमुख श्रमिक कैम्‍पों में जागरूकता अभियान भी चलाता है।
ओवरसीज इंडियन अफेयर्स मंत्रालयके अनुसार सरकार ने विदेश गमन करने वाले भारतीय कामगारों की समस्‍याओं का निपटारा करने के लिए सु‍दृढ़ व्‍यवस्‍था की हुई है, जिनमें भारतीय कामगार संसाधन केन्‍द्र (आईडब्‍ल्‍यूआरसी)/सलाह देने और सहायता के लिए हेल्‍पलाइन सुविधा एवं भारतीय समुदाय कल्‍याण निधि शामिल है।जैल में बंद भारतीयों से मुलाक़ात+भारतीय की मृत्यु होने पर उनके संस्कार के लिए संपर्क आदि कार्य किये जाते हैं
.