Ad

हरियाणवी फरीदाबाद में दहेज प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज

[फरीदाबाद,हरियाणा] हरियाणवी फरीदाबाद में दहेज प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज |
हरियाणा के जिला फरीदाबाद में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडित करने के आरोप में पुलिस ने ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार
[१]पलवल निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसका पति संदीप, सास कांता देवी, जेठ कुलदीप, जेठानी मंजू, ससुर प्रेमपाल, मौसी सास सीमा व मौसा ससुर कर्मवीर उसे प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते थे।
पीडिता ने आरोप लगाया कि उसका पति उससे रोज मारपीट करता था, जबकि उसका जेठ कुलदीप उसके साथ गलत काम करता था।
[२]फरीदाबाद की डबुआ कालोनी की निवासी किम्मी कुमार ने पुलिस में शिकायत दी कि 2014 दिसंबर में शादी के बाद से ही दहेज में दस लाख रूपए नगद और एक कार की मांग को लेकर उसका पति प्रसन्ना मुकादम, ससुर प्रशांत, सास राजेश्वरी मुकादम व ननद प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते हैं।
[३]नंगला एंक्लेव निवासी साधना ने पुलिस में शिकायत दी कि उसकी शादी 1 दिसंबर, 2015 को अनिल सोनी निवासी मध्यप्रदेश से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे उसका पति अनिल सोनी, ससुर हरिशंकर सोनी, सास किशोरी देवी प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते हैं।