Ad

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

डॉ मन मोहन सिंह ने चेन्‍नई बम धमाकों की निंदा की और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने चेन्‍न्‍ई में आज सुबह हुए बम धमाकों की कड़े शब्‍दों में निंदा की है। इन धमाकों में जान-माल का नुकसान हुआ एक युवती की मृत्यु हुई और अनेक लोग घायल हो गए।
पी एम ने कहा कि निर्दोष पुरूषों, महिलाओं और बच्‍चों को निशाना बनाने के बर्बर कार्य में शामिल लोग केवल अपनी हताशा और कायरता को प्रकट करते हैं।
प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के परिवारों को भेजे गए अपने संवेदना संदेश में कहा कि उन्‍हें विश्‍वास है कि भारत के लोग शांति और सौहार्द में बाधा पहुंचाने के प्रयासों के खिलाफ एकजुट होंगे। उन्‍होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि अपराधियों को बक्‍शा नहीं जाएगा और केंद्र सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए राज्‍य सरकार को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध कराएगी।
गौरतलब है कि आज सुबह सवा सात बजे चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या ९ पर गुवाहाटी- बैंगलोर एक्सप्रेस की कोच संख्या एस ४ और एस ५ में दो अलग अलग बम धमाके हुए जिसमे एक युवती की मृत्यु हुई और दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं |१४ अन्य घायल हुए |