Ad

पोलिस की हाईअलर्ट+कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली:३५ युवाओं ने आईआईएमटी में आतंक मचाया

[मेरठ]मेरठ में पोलिस की हाई अलर्ट और कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की उस समय पोल खुल जब हथियारों से लैस ३० -३५ युवाओं ने कालेज में घुस कर उत्पात मचाया और फायरिंग भी की |इससे पूर्व आइआइएमटी के गेट पर शाम को पांच बजे जमकर हंगामा हुआ था युवाओं ने नारे लगा कर पुतला भी फूंका था जबकि मात्र दो दिन पहले आई आई एम टी कालेज के गेट के सामनेस्थित ऐटीएम को काटने का प्रयास हो चूका है लेकिन इन घटनाओं को गंभीरता से नोटिस नहीं किया गया जिसके पश्चात यह घटना घटी |हमेशा की तरह इस बार भी पोलिस पहुंची तो सही मगर नेताओं केकिसी प्रकार की दखल से सख्त कार्यवाही से बचती रही|इस सियासी दखल और अपर्याप्त पोलिस बल के फलस्वरूप असुरक्षित साबित हुए आईआईएमटी कालेज से लगभग २१ दोषी पोलिस के सामने से फरार होने में कामयाब हो गए| पिछले दिनों |पेशावर घटना और आईएस की धमकी के पश्चात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तरह की ड्रिल कराइ जा रही हैं +कॉलेजों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें थानों से जोड़ने के आदेश जारी किये जा रहे हैं लेकिन धरातल पर सब कुछ अपरिवर्तित ही है |इसका प्रमाण मंगलवार की यह घटना है |
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कालेज में हथियार लहराते हुए पकड़े गए दोषियों की सफारी गाडी पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो चस्पा थी
खुलेआम पुलिस को धमकी दी गई+दारोगा के साथ हाथापाई की गई+लेकिन सत्ता की हनक के चलते दहशत फ़ैलाने वालों के विरुद्ध सिर्फ 25 आ‌र्म्स एक्ट में कार्रवाई की बात की जा जारी है
हमलावरों के कब्जे से दो लाख की रिकवरी भी हुई है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक छात्रा को लेकर दो सम्प्रदायों के युवाओं में तकरार हुई जिसने बवाल का रूप लेलिया