Ad

आतिशबाजी के शौकीन ध्यान दें!विदेशी पटाखे फोड़ना और इनका व्यापार करना पूर्णतया प्रतिबंधित हैं

[नई दिल्ली]आतिशबाजी के शौकीन ध्यान दें!विदेशी पटाखे प्रतिबंधित हैं|इनके आयात के लिए भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है |
डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडस्ट्रियल पालिसी & प्रमोशन द्वारा जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है के विदशी पटाखों [Fireworks]को रखना और उनकी तिजारत करने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है |गौरतलब हे के सल्फर युक्त विस्फोटकों+पटाखों को भारत में को वर्जित[ Restricted] श्रेणी में रखा गया है| चूंकि इनके आयत के लिए कोई लाईसेन्स जारी नहीं किया जाता इसीलिए इनका प्रयोग और व्यापार दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है