Ad

इमरान की मोदी को धमकी वाली सी डीको चुनावी माहौल में रिलीज करने से यूं पी में वोटों का ध्रुवीकरण शुरू?

धर्म आधारित वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास यूं पी में एक बार फिरशुरू हो गया है |कांग्रेस के इमरान मसूद की सी डी को इस समय रिलीज किया जाना और फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा मसूद के प्रचार के लिए रैली को सम्बोधित करने से तो कमोबेश यही सन्देश आ रहा है|
कांग्रेस भी मानती है कि इमरान मसूद ने जो भावनाएं भडकाई हैं वोह उनकी पार्टी की सोच नहीं हैं|इसके बावजूद भी दागी का टिकट जारी रखना और उसपर सी डी को पुराणी बता कर पल्ला झाड़ना, अपने आप में एक कहानी कह रहा है|इस ध्रुवीकरण से हो सकता है कि मुस्लिम वोटो का ध्रुवीकरण फिर से कांग्रेस की तरफ लौट जाये लेकिन इसके साथ ही हिन्दू भावनाओं का मोह कांग्रेस और उसकी सहयोगी रालोद से भंग हो सकता है | कांग्रेस के दिग्गज नेता आपत्तिजनक सी डी को पुराणी सी डी बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं लेकिन इसके साथ ही सवाल यह भी उभर कर आता है कि सपा से कांग्रेस में आने वाले मसूद कि यह सी डी ही क्या कांग्रेस के टिकट के लिए यूं एस पी मानी गई थी अगर ऐसा हुआ है तो यह अपने आप में लोक तंत्र के लिए खतरे की घंटी है |चौ.अजित सिंह के प्रयास और जाट आरक्षण की संजीवनी भी बेकार साबित हो सकती हैं|
कांग्रेस के सहारनपुर से लोकसभा के उम्मीदवार इमरान मसूद को नफरत फैलाने वाले भाषण के आरोप में आज यहां गिरफ्तार कर लिया गया । अपने इस भाषण में मसूद ने नरेंद्र मोदी की ‘‘बोटी..बोटी कर देने’’ की बात कही थी । इस बयान के लिए मसूद के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है| राहुल गांधी ने यधपि अपने प्रत्याशी की सोच को अनुचित बताया मगर सहारनपुर में इमरान के समर्थन में रैली को भी सम्बोधित किया |
चुनाव आयोग की पहल पर मसूद को शनिवार तड़के गिरफ्तार किया गया है ।
इमरान मसूद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बारे मे दिये गये अपने आपत्तिजनक बयान पर स्प्ष्टीकरण देते हुए कहा कि टीवी पर दिखायी जा रही उनकी रिकार्डिंग 6 माह पुरानी है । वह इस देश के कानून और लोकतंत्र मे पूरा विश्वास करते है । रिकाडिर्ंग मे दिखाये जा रहे उनके बयान का आशय नरेन्द्र मोदी को राजनैतिक सबक सिखाने से है ।मसूद को लेकर अचानक बैकफुट पर पहुंची कांग्रेस ने अपनी लाज रखने के लिए कहा है कि उस वक्त मसूद सपा में ‌थे। कांग्रेस में उनकी एंट्री 8 मार्च, 2014 को हुई है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि मसूद मामले पर अंतिम फैसला आलाकमान को लेना है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि अब कोई प्रत्याशी बदला जाएगा।
कांग्रेस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी ने सफाई देते हुए कहा है कि इमरान की जो सीडी लीक हुई है, वो हाल की नहीं बल्कि 18 सितंबर 2013 की है।
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आयोग से भी समय मांगा है। गौरतलब है कि इमरान मसूद को शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।पार्टी बयान की निंदा और कार्रवाई करने से परहेज कर रही है।